काटली नदी को पुनर्जीवित करवाने हेतु झुंझुनूं जिला कलेक्टर से मिला शिष्ट मण्डल

Apr 27, 2025 - 10:49
 0
काटली नदी को पुनर्जीवित करवाने हेतु झुंझुनूं जिला कलेक्टर से मिला शिष्ट मण्डल

झुंझुनूं (सुमेरसिंह राव) ! झुंझुनूं जिला कलेक्टर रामावतार मीणा से शिष्ट मण्डल ने भेंट कर काटली नदी को पुनर्जीवित करने की मांग का ज्ञापन दिया ।
काटली नदी के अतीत से वर्तमान की जानकारी का विवरण सौंप कर शेखावाटी की जल जीवन रेखा "काटली" काटली को पुनर्जीवित करवाने की मांग का पत्र देते हुए शिष्ट मण्डल ने मानसून से पूर्व प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया ।
सरस्वती रूरल एन्ड अरबन डवलपमेंट सोसाइटी झुंझुनूं द्वारा नदी संरक्षण के लिए जारी काटली नदी बचाओ जन अभियान सयोंजक सुभाष कश्यप के साथ भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री शीशराम राजोरिया, भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष अजय तिवाड़ी, पार्षद प्रमोद जानू, समाजसेवी महिपाल सिंह नुनिया , कुबेर सिंह शेखावत उदयपुरवाटी, बलबीर धायल कारी, झुंझुनूं नगर परिषद पार्षद प्रमोद जानू आदि थे । ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वम्भर पुनिया, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू, एडवोकेट उदयवीर यादव केड, एडवोकेट युधिष्ठिर सारण चूरू, समाजसेवी सुरेश भूरिया, नवलगढ़ से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी एवम प्रदेश कार्यालय मंत्री भवानी शंकर शर्मा, एडवोकेट महेंद्र कुमावत केड, एडवोकेट नन्दकिशोर शर्मा केहरपुरा,अरुण कस्वां हेतमसर, इत्यादि प्रमुख थे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................