पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही: दुष्कर्मी, एक स्थाई वांरटी एवं 3 असामाजिक तत्वों सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले की बयाना सदर थाना पुलिस द्वारा एक दुष्कर्मी, एक स्थाई वांरटी एवं 3 असामाजिक तत्वों सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित एक नाबालिग को भी अपने सरक्षण में लिया गया है।
बताया गया है कि करीब 2 माह से फरार चल रहे आरोपी विवेक पुत्र बृज मोहन जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी दहगांव थाना सदर बयाना को गिरफ्तार कर विधि से सघर्षरत बालक को सरक्षण में लिया गया है।
बताया गया है कि करीब एक साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी रिंकू पुत्र करनसिंह उम्र 21 साल निवासी खेडली गडासिया थाना सदर बयाना को गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया है कि लडकियों/महिलाओं पर कमेन्ट कसने वाले 3 असामाजिक तत्वों धर्मसिंह पुत्र रामा जाति काहार निवासी झील मंदिर के पास थाना सदर बयना, सोनू पुत्र अमीचंद उम्र 21 साल जाति जाटव निवासी खरेरी थाना सदर बयाना एवं विकेश पुत्र बनयसिंह जाति गुर्जर उम्र 28 साल निवासी नगला मूरन थाना सदर बयाना को गिरफ्तार किया गया है।






