अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार की मौत पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़-अलवर सड़क मार्ग के मध्य स्थित बावड़ी के समीप रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मृत्यु हो गई। सूचना पर कोठीनारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने शव को कब्जे में ले राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में पहुंचाया। मृतक की पहचान कांदोली, राजगढ़ निवासी हरकेश पुत्र मुरारीलाल मीना के रूप में हुई है।
कोठीनारायणपुर पुलिस चौकी के हैडकांस्टेबल रमेश चंद ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली की बावड़ी के समीप निजी पेट्रोल पम्प के एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां पाया की एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि मृतक बाईक पर सवार होकर अलवर की ओर से आ रहा था। अभी क्लियर नही पाया की किस वाहन से दुर्घटना हुई है। मृतक की पहचान कांदोली निवासी हरकेश पुत्र मुरारीलाल मीना के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया। इस सम्बंध में परिजनों की ओर से कोई रिर्पोट नही दी है।






