सैकडों श्रमिकों ने एफसीआई डिपो के मुख्य गेट पर केन्द्र सरकार व स्थानीय प्रबन्धक के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भारतीय खाद्य निगम भरतपुर के सैकडों श्रमिकों ने भरतपुर में मथुरा रोड पर स्थित एफसीआई डिपो के मुख्य गेट पर केन्द्र सरकार व स्थानीय प्रबन्धक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित श्रमिको ने बताया कि गत 30 वर्षों से देश के एफसीआई श्रमिक नो वर्क नो पे सिस्टम के साथ कार्य कर रहे हैं तथा उनको ग्रेच्युटी, पेंशन, ईडीएलआई का लाभ आज तक नहीं मिला है जबकि 2017 में मुख्यालय के अधिकारियों से समझौते में तय हो चुका था कि नो वर्क नो पे सिस्टम के श्रमिकों को सभी तरह के लाभ दिये जायेंगे। पीड़ित श्रमिको ने मुख्यालय अधिकारियों व स्थानीय प्रबंधन पर शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि 9 दिसम्बर तक अगर श्रमिकों की उक्त मांगें नहीं मानी गई तो भारतीय खाद्य निगम के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर 10 दिसम्बर को प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से कप्तान मीणा, हरेन्द्र सिंह, गुडडू मेहतो, सुन्दर सिंह, अमित मेहतो, धुरी, पासवान, सतीश सिंह, सोहन लाल, फकीर चंद, राम अवतार, उदय पासवान मौके पर मौजूद रहे।