परशुराम जन्मोत्सव पर विशाल मेले का हुआ आयोजन

नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) उपखण्ड़ के मानसरोवर जोहड़ में स्थित परशुराम मंदिर में अक्षय तृतीया पर चिरंजीवी भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सर्व ब्राह्मण समाज वाल क्षेत्र नारायणपुर द्वारा विशाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में भगवान परशुराम की मूर्ति का अभिषेक कर भव्य श्रृंगार किया गया। उसके उपरांत अभिजीत मुहूर्त में ककडीं, दाल, सत्तू सहित छप्पन भोग लगाकर मेले का शुभारंभ हुआ। वही सांयकाल को भक्तों ने रामधुनी, भजन, संकीर्तन का आयोजन धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने चिरंजीव भगवान परशुराम के धौक लगाकर अपने घर परिवार और क्षेत्र की खुशहाली के लिए मनोकामनाएं की गई। इसी दौरान नारायण सेवा समिति द्वारा ठंडे मीठे पानी की प्याऊ लगाई गई एवं ठंडे तरबूजों का वितरण किया गया। इस तरह के आयोजनों से समुदाय को एकजुट करने और लोगों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है। इस मौके पर सुनील कुमार शर्मा, मोनू शर्मा, सन्तोष कुमार शर्मा, आलोक शर्मा, तनुज शर्मा, पुजारी महावीर शर्मा, डॉ. प्रकाश गंगावत, राजन शर्मा, चेतन सोनी, महेश जांगिड़, विष्णु शर्मा, मोनू काका, विशाल शर्मा बड़ी संख्या में भक्त एवं ग्रामीण मौजूद थे।






