अवैध बजरी खनन करने पर दस ट्राली ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी मशीन जब्त

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) खनिज बजरी एवं अन्य खनिजों के अवैध खनन / निर्गमन / भण्डारण पर पूर्णतया रोक एवं प्रभावी कार्यवाही के क्रम चलाये जा रहे विशेष अभियान में दस ट्राली ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी मशीन को जप्त किया गया।
थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि बनास नदी मे दबिश दी जाकर नदी मे से 2 बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली डिटेन किये गये व नदी के रास्ते मे जा रहे 3 खाली ट्रेक्टर ट्रॉली व 1 जेसीबी को अवैध बजरी परिवहन व खनन मे प्रयुक्त होने की आशंका होने व मौके पर कोई कागजात नही होने से धारा 207 एमवी एक्ट मे तथा 5 खाली बिना नम्बरी ट्रेक्टर ट्रॉली को 38 पुलिस एक्ट मे जप्त किये गये। इस प्रकार अवैध बजरी परिवहन निर्गमन / भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 10 ट्रेक्टर ट्रॉली व 1 जेसीबी को जप्त किया गया ।
तत्प्श्चात तहसीलदार रवि कुमार व पुलिस उपनिरीक्षक देवराज सिंह थाना जहाजपुर मय जाप्ता के द्वारा ग्राम रावतखेडा मे सूने जंगल मे स्टॉक के रूप मे संग्रहित की गई अवैध बजरी करीबन 150 टन को तहसीलदार द्वारा जब्त कर मौके पर ही जेसीबी से खुर्द बुर्द किया गया। 2 ट्रेक्टर ट्रॉली बजरी भरे हुये डिटेनशुदा के विरूद्ध कार्यवाही हेतू खनिज विभाग को सूचित किया गया। अवैध बजरी परिवहन / भण्डारण / खनन के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।






