एडीएम की अध्यक्षता में अभय कमाण्ड के तहत जिला मुख्यालय पर सीसीटीवी लगाने की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

35 पोल पर 95 सीसीटीवी लगाए जाने का कार्य पूर्ण

Mar 17, 2025 - 19:14
 0
एडीएम की अध्यक्षता में अभय कमाण्ड के तहत जिला मुख्यालय पर सीसीटीवी लगाने की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

कोटपूतली-बहरोड़, (17 मार्च/भारत कुमार शर्मा) अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी अभय कमांड (प्रशासन) ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में सोमवार को जिले में अभय कमांड एवं लाडली सुरक्षा योजनान्तर्गत सीसीटीवी कैमरा पोल स्थापित करने की प्रगति के संबंध में बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि जिला मुख्यालय कोटपूतली में अभय कमाण्ड के तहत 100 स्थानों पर 250 कैमरा लगाया जाना प्रस्तावित है, जिसमें से 88 स्थानों का चिन्हीकरण कर 83 स्थानों पर फाउण्डेशन का कार्य किया जा चुका है एवं शेष 12 स्थानों का चिन्हीकरण का कार्य प्रगतिशील है एवं पुलिस विभाग द्वारा 12 स्थानों का चिन्हीकरण किया जाना शेष है। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया की मैसर्स टेक्नोसिस इन्टीग्रेटेड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 83 स्थानों पर पोल का फाउण्डेशन का कार्य किया जा चुका है, जिसमें फर्म द्वारा 35 पोल पर 95 कैमरे लगाये जा चुके है एवं शेष कार्य प्रगतिशील है। जिले के उपखण्ड/नगरपालिका/ब्लॉक पर आवश्यकता अनुसार स्थानों का समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं अभय कमाण्ड समिति से 375 स्थानों का चिन्हित कर लिया गया है और सूची सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग मुख्यालय जयपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु भिजवाई गई है। उन्होंने बताया की अभय कमाण्ड के तहत कैमरा पोल लगाने का कार्य मैसर्स टेक्नोसिस इन्टीग्रेटेड सॉल्यूशन प्रा. लि. एवं इन्टरनेट कनेक्टिविटी हेतु मैसर्स सावित्री टेलिकॉम प्रा. लि. द्वारा किया जा रहा है। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जेविविएनएल अधिकारी को विहित समय में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाते हुए पोल्स पर विद्युत मीटर लगवाने, नगर परिषद्, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए कैमरा पोल पर इन्टरनेट कनेक्टिविटी हेतु ओएफ़सी बिछाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने एवं नियमानुसार एनओसी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शेष रहे पोल्स पर विद्युत् कनेक्शन देते हुए मीटर लगाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान पुलिस विभाग को अभय कमांड के अंतर्गत लगाये गए पोल्स पर कैमरा का व्यू/ डायरेक्शन आदि चेक करने को कहा। साथ ही इसकी मोनिटरिंग हेतु अभय कमांड केंद्र के स्थान के चिन्हीकरण हेतु उपखंड अधिकारी कोटपूतली बृजेश कुमार से समन्वय कर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग मुख्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान लाडली योजना के तहत पुलिस विभाग से प्राप्त सूची अनुसार चिन्हित किये गये 80 स्थानों पर संबंधित फर्म से सर्वे कराने के लिए फर्म से समन्वय करने को कहा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला नोडल अधिकारी अभय कमांड (पुलिस) वैभव शर्मा ने बताया की लाडली योजना के तहत बालिका विद्यालय, छात्रावास आदि को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा स्थानों का चिन्हीकरण किया गया है। 

इस दौरान विद्युत विभाग, पीएचईडी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, उपनिदेशक सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग एवं जिला नोडल अधिकारी, अभय कमांड (तकनीकी) सुनील कुमार मीणा, नगर परिषद् व एनएचएआई के अधिकारी और मैसर्स टेक्नोसिस व मैसर्स सावित्री टेलिकॉम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है