अज्ञात वाहन की टक्कर से ईको कार सवार की मौत

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) बनास नदी स्थित गौपाल गौशाला के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ईको कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार ओमप्रकाश मीणा की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मृतक के शव को जहाजपुर मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतक का पोस्टमार्टम कल सुबह किया जाएगा। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए फिलहाल, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।






