राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक 21 मार्च को होगी आयोजित

भरतपुर, (17 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देश पर मतदान केन्द्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता (बीएलओ) की नियुक्ति मतदाता सूची में जीपी रेशो और ईपी रेशो में सुधार किये जाने हेतु मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार 21 मार्च को सायं 4ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया जायेगा।






