जैनाचार्य वसुनंदी महाराज का लक्ष्मणगढ़ में भव्य मंगल प्रवेश

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) आचार्य श्री 108 वसुनंदी जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश मंगलवार को प्रातः गोविंदगढ़ की ओर से आगमन होगा। जैन समाज के अध्यक्ष सुमेरचंद जैन ने बताया कि महाराज श्री के आगमन के दौरान जालूकी रोड मंडी गेट के पास से भव्य अगवानी कर शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालुओं भाग लेंगे।
जैन मंदिर में आचार्य का पाद प्रक्षालन व आरती कर श्रीराम विद्यालय में आहारचार्य होगी। जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष धीरज जैन ने बताया कि इस दौरान समाज द्वारा जगह पद प्रक्षालन कर आचार्य श्री के चरणरज का सौभाग्य मिलेगा। पूज्य गुरुदेव आचार्य वसुनदी सागर महाराज का जन्म राजस्थान के धौलपुर जिले की मनिया तहसील ग्राम बिरौंधा की पावन धरा पर हुआ था।






