खेतों में मजदूरी कर लौट रही ट्रैक्टर से गिरकर महिला की मौत
ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग लेकर परिजनों ने दिया थाने पर धरना

मंडावर (दौसा/ अवधेश अवस्थी) खेतों में मजदूरी कर लौट रही महिला की ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरने से मौत हो गई, ट्रैक्टर चालक अन्य श्रमिकों को उतार कर मौके से हुआ फरार, गांव मंडावर निवासी कुसुमलता पत्नी इंदर सैनी की हुई है मौत, मंडावर थाना क्षेत्र के हाडोली गांव से मजदूरी कर लौट रही थी महिला श्रमिक मजदूरी कर लौट रही महिला की ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर मौत का मामला , परिजनों ने किया पोस्टमार्टम कराने से इनकार,चालक की गिरफ्तारी सहित मृतका के आश्रितों को आर्थिक मुआवजे की मांग को लेकर पुलिस थाने पर दे रहे हैं धरना, मंडावर थाना अधिकारी कमलेश मीणा समझाइस का प्रयास कर रहे हैं






