माली खेड़ा चौराहे पर लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

भीलवाड़ा (राजस्थान/ दिनेश कुमार) काशीपुरी डिस्पेन्सरी व आंगनबाड़ी के सयुक्त तत्वाधान में महिला आश्रम स्कूल रोड, माली खेड़ा चौराहा पर निःशुल्क जांच,दवाई वितरण ,बीसीजी टीकाकरण स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराकर खासी, जुकाम, बुखार, दर्द सहित अन्य रोगों की निःशुल्क दवाइयां प्राप्त की साथ ही कई क्षेत्रवासियों ने बीसीजी का टीका लगवाया। शिविर में डाक्टर साहब, एएनएम उर्मिला व्यास, जांच कर्ता दीक्षा, आंगनबाड़ी स्टाफ आशा मंजू शर्मा, ललिता भाटी, क्षेत्रीय प्रतिनिधि दिनेश कुमार माली उपस्थित रहे।






