उपभोक्ता जागृति सप्ताह का आयोजन 15 से 21 मार्च तक

भरतपुर, (17 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ता जागृति सप्ताह का आयोजन 15 से 21 मार्च तक किया जा रहा है। कार्यक्रम की थीम टिकाउ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव पर आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।
संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन थीम पर आधारित कार्यक्रम साइबर क्राइम व बचाव के उपाय पर आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता जागृति सप्ताह के तहत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाईन गूगल फार्म के माध्यम से किया जा रहा है जो 20 मार्च तक खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य का किसी भी आयु का कोई भी व्यक्ति उक्त स्लोगन प्रतियोगिता में ऑनलाईन उपभोक्ता मामले विभाग की साईट पर या लिंक के माध्यम से भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेताओं को 11000, 5100, 3100 व 1100 रूपये के पुरस्कार दिये जायेंगे। इसके संबंध में शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं एम.एस.जे. कॉलेज में जाकर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही कार्यक्रम से जुडने व स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पेम्पलेट वितरित कर छात्रों एवं आमजन को प्रेरित किया गया।
संगोष्ठी के दौरान जिला रसद अधिकारी भरतपुर द्वारा समस्त जिलेवासियों से संतुलित जीवन शैली अपनाने हेतु आग्रह किया गया जिससे वर्तमान की जरूरतें भी पूरी होती रहें तथा आने वाली पीढी हेतु भी पर्याप्त संसाधन उपलब्ध रह सकें। जिला स्तरीय संगोष्ठी में विधिक माप विज्ञान अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी, प्रवर्तन निरीक्षक डीलर्स, पेट्रोल पम्प संचालक, ट्रांसपोटर्स, जिला रसद कार्यालय के कार्मिक आदि उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम अन्तर्गत 18 मार्च मंगलवार को भरतपुर जिले में संभाग स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसका विषय खाद्य सामग्री में मिलावट, परीक्षण व विधिक प्रावधान है।






