शिक्षा (विद्यालयी / संस्कृत) एवं पंचायती राज विभाग मंत्री का खैरथल-तिजारा दौरा: भिंडूसी पंचायत में सफाई व्यवस्था को पुख्ता रखने के दिए निर्देश

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) शिक्षा (विद्यालयी / संस्कृत) एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को खैरथल-तिजारा दौरे के दौरान तिजारा कि ग्राम पंचायत भिंडूसी तथा कोटकासिम की पंचायत भौंकर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को सभी आधारभूत सुविधा आमजन को प्रदान करने के निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री दिलावर ने निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में स्वच्छता पर जोर देते हुए कूड़ा-करकट, साफ-सफाई, नाली सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आमजन से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने कि अपील की। उन्होंने भिंडूसी गांव में गंदगी और अव्यवस्था को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सरकार सफाई व्यवस्था के लिए बजट देती है, अतः बजट का सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि यदि गांव में सफाई नहीं होती या कोई अन्य समस्या आती है, तो वे सीधे उन्हें शिकायत कर सकते है। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों को अपना नंबर भी दिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पंचायत अधिकारियों से कहा कि वे सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करें और नियमित सफाई कराएं। उन्होंने कहा कि यदि आगे भी इस तरह की लापरवाही सामने आई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को बजट का सही इस्तेमाल करने तथा जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री दिलावर ने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे सफाई को अपनी जिम्मेदारी समझें और गांव को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ गांव, स्वस्थ समाज की नींव रखता है और सरकार का लक्ष्य हर गांव को स्वच्छ और विकसित बनाना है। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय यादव, सरपंच दिनेश खाम्बरा, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत भिंडूसी एंव भौंकर के कर्मचारी मौजूद रहे।






