मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे भरतपुर के पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन

भरतपुर (17 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) होली मिलन समारोह के अवसर पर रविवार को जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे भरतपुर के पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन का राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे बढ़कर किया अभिवादन । मुख्यमंत्री ने पंड़ित रामकिशन को गुलाल और चन्दन लगाकर दी होली की शुभकामनाऐं । पूर्व सांसद ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शुभकामनाऐं दी ।
पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन के सहयोगी इन्दल सिंह ने बताया कि इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पंड़ित रामकिशन से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली तथा उनके और दीर्घायु होने की कामना की । इस अवसर पर राज्य के पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी सहित अन्य अनेक प्रमुख नेताओं ने भी पंड़ित रामकिशन को गुलाल चन्दन का टीका लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी ।






