ओम शिव गौशाला पचलंगी में ट्रैक्टर भेंट, सौपी चाबी

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में स्थित ओम शिव गौशाला परिसर में झडाया बालाजी मंदिर के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री सीताराम दास जी महाराज ने गौशाला में एक महिंद्रा ट्रैक्टर भेंट कर चाबी सौपी l इतना ही नहीं महाराज श्री ने गौशाला को गोद भी ले रखा है गौशाला को गोद लेने के बाद से गौशाला में विकास के काफी काम हुए हैं l अभी हाल फिलहाल श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बजरंग धाम झडाया द्वारा व जन सहयोग से गौशाला में जगह को समतलीकरण करवाया जा रहा है जिससे गायों की छाया आरसीसी भवन निर्माण की जगह हो सके l इस दौरान गौशाला संरक्षक मदनलाल भावरिया ने कहा कि परोपकार ही सबसे बड़ा धर्म है l आपको बता दे कि अभी पिछले महीना कुंभ प्रयागराज में झडाया बालाजी मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास जी महाराज ने 1 महीने तक भंडारा लगाया था जिसकी वजह से उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि से नवाजा गया था l इस दौरान गौशाला अध्यक्ष रामलाल बड़सरा, संरक्षक मदनलाल भावरिया, व्यवस्थापक राकेश माटोलिया, युवा नेता गिरधारी लाल सैनी,पाचूराम जांगिड़, सुरेश चोटिया, मूलचंद जांगिड़, रोहितास ,पिंटू शेखावत आदि लोगों के सामने ट्रैक्टर की गौशाला में चाबी सौंप गई l






