पूर्व तहसीलदार सैनी का ब्रह्मवर्त रत्न अवार्ड के लिए चयन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) राष्ट्रीय समता स्वतंत्रता मंच एवं इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या दिनांक 29 मार्च को पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी का ब्रह्मवर्त रत्न अवॉर्ड से अभिनन्दन होगा.
मंच के सचिव विवेक स्वामी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि मंच के मुख्य सलाहकार डॉ कुलदीपशर्मा एडवोकेट ईस्ट वेस्ट ला फ़र्म काठमांडो द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल न्यायमूर्ति परमानंद झा भूटान सरकार के पूर्व आर्थिक मंत्री लोकनाथ शर्मा की अनुशंसा पर मंगल चंद सैनी को कर्मस्थली से विकास तक सेवा कार्यों पर अनवरत परिश्रम के फलस्वरूप ब्रह्मवर्त रत्न अवार्ड देने का निर्णय किया गया है. अवार्ड हेतु चयन होने पर बोर्डसलाहकार सदस्य भगवानसिंह यदुवंशी डा ट्रंक नाथ पॉडेल नेपाल सहित अनेक लोगों ने बधाइयाँ दी हैं ।






