करङका के डॉ कुड़ी बने राजस्थान भूगोल परिषद् (RGA) के उपाध्यक्ष

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) सीकर जिले के कांवट कस्बे के पास थोई के डॉक्टर मदन लाल कुड़ी राजस्थान भूगोल परिषद रगा के का ( RGA ) उपाध्यक्ष बनने पर लोगों ने बधाई प्रेषित की है l थोई के नजदीक करडका गांव राजस्थान भूगोल परिषद का 50 वां वार्षिक अधिवेशन जयपुर के सुबोध महाविद्यालय में दिनांक 10 से 12 मार्च 2025 तक संपन्न हुआ। जिसमें करङका (थोई) के डॉ मदनलाल कुड़ी का RGA उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन हुआ। डॉ कुड़ी वर्षों से RGA, NAGI सहित अनेक भूगोल परिषदों के आजीवन सदस्य हैं तथा इनका विभिन्न शोध पत्र अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। यह अधिवेशन भू-स्थानिक तकनीक व सतत् विकास पर आधारित था जहां 500 से अधिक देशभर के भूगोलवेत्ता मौजूद थे। वार्षिक अधिवेशन में राजस्थान विश्वविद्यालय के भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) चन्द्र विजय डाबरिया का RGA अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन किया गया। डॉ कुड़ी कृषि पर जलवायु परिवर्तन के होने वाले प्रभावों का विशेष अनुसंधान करने वाले युवा शोधार्थी है। जिनके बड़े भाई डॉ राजेंद्र कुड़ी भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्य कर रहे हैं जिनका शोधकार्य सुदूर संवेदन तथा GIS की सहायता से वर्षाजल संसाधन का प्रबंधन विषय पर संपन्न हुआ है। जो वर्तमान में सुदूर संवेदन विभाग देहरादून के आउटरीच पाठ्यक्रमों के COORDINATOR भी हैं जिसके द्वारा विभाग में नवाचार के माध्यम से विद्यार्थियों को इसके विभिन्न प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम दिलवाये जा चुके हैं। जिनका आगामी शोध कार्य पेयजल की गुणवत्ता व सामुदायिक स्वास्थ्य पर होने वाले प्रतिकूल प्रभावों का विश्लेषण नीमकाथाना तहसील के विशेष संदर्भ में चल रहा है। डॉ कुड़ी को उपाध्यक्ष बनने पर डॉ बीसी जाट,डॉ राजेंद्र कूड़ी व रणवीर यादव सहित अनेक लोगों ने बधाई दी।






