गौवंश के साथ हो रहा है अत्याचार, सौंपा ज्ञापन

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) टहला क्षेत्र के बलदेवगढ़ स्थित यति दामोदर दास गौ सेवा समिति गौशाला में गौवंशो के साथ हों रहे अत्याचार को लेकर गौसेवक केदारनाथ शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार वीपी सिंह नरुका को ज्ञापन सौंपा। गौसेवक केदारनाथ शर्मा ने बताया कि बलदेवगढ़ में गौशाला में भारी अव्यवस्था का आलम है। वहाँ मृत गौवंशो को कुत्ते नोंचकर खाते है। जबकि गौशाला में जेसीबी उपलब्ध है, लेकिन वहां के गौसेवक व संचालक बेरहमी से ट्रैक्टरों से घसीटते है। वहाँ के लोगो मे गौवंशो के लिए आत्मीयता नही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वहां के संचालक व गौसेवकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। इस मौके पर गौरक्षक व गौसेवक मौजूद रहे।






