महवा विधायक राजेन्द्र मीना ने उपखंड स्तरीय जनसुनवाई मे पानी, बिजली, राशन सड़क, सहित अन्य समस्याओं का तुरंत कराया निराकरण

आमजन की समस्याओं का अधिकारी कर्मचारी त्वरित करें समाधान - विधायक राजेंद्र मीणा

Mar 17, 2025 - 18:16
 0
महवा विधायक राजेन्द्र मीना  ने उपखंड स्तरीय जनसुनवाई मे पानी, बिजली, राशन सड़क, सहित अन्य समस्याओं का  तुरंत  कराया निराकरण

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र में आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सोमवार 17 मार्च को सुबह 10:00 बजे से उपखंड स्तरीय जनसुनवाई अटल सेवा केंद्र एसडीओ कार्यालय महुवा के समीप आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महवा विधायक राजेंद्र मीना उपखंड अधिकारी मनीषा रेशम द्वारा की गई
  इस आम जनता से जुड़ी हुईमहत्वपूर्ण जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी द्वारा विधायक की उपस्थित मैं महुवा विधानसभा क्षेत्र के आम नागरिकों ने ने अपनी पानी ,बिजली, सड़क, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने बीपीएल में नाम जुड़वानेढाणियो को राजस्व गांव बनवाने अलग से ग्राम पंचायत बनवाने सहित अन्य समस्याएं एवं परेशानियां रखी  और संबंधित विभागों द्वारा उन पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर जो कार्य संभव थे उन कार्यों का मौके पर ही विधायक की उपस्थिति में हाथों-निराकरण करने  का कार्य किया गया 
इस दौरान ग्राम बहडखो ग्राम को सिंदूकी ग्राम पंचायत में जोड़ने की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन विधायक राजेंद्र मीणाके पास जनसुनवाई में पहुंचे और ज्ञापन सौंप कर बेहड खो ग्राम को ग्राम पंचायत सिंदुकी मैं जोड़ने की मांग कीजिस पर विधायक राजेंद्र मीणाने मौके पर ही अधिकारियों को  निर्देश देकर प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाने का दिशा निर्देश जारी किए

इस दौरान विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी अपने पास आने वाले प्रत्येक आम मतदाताओं सहित फरियादी की समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत निरस्तरण करें आमजन की समस्याओं का निराकरण नहीं करने वाले अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का संदेश देते हुए  विधायक राजेंद्र मीणा  ने आवश्यक दिशा निर्देश उपखंड अधिकारी को दिए विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि आमजन की जन समस्याओं को प्रशासन और जनता के बीच समन्वय स्थापित कर त्वरित समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस जनसुनवाई में आमजन की जन समस्याओं के निराकरण के साथ क्षेत्रीय विकास से जुड़े विविध मुद्दों पर चर्चा उपखंड स्तरीय अधिकारियों सहितप्रशासनिक अधिकारियों से की गई और उनकी यथासंभव निस्तारण की प्रक्रिया को गति दीये जाने के निर्देश विधायक ने दिए

 विधायक राजेंद्र मीना के नेतृत्व में हुई   इस उपखंड स्तरीयप्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों कीजनसुनवाई से आमजन को राहत मिलने की उम्मीद आमजन के साथ लोगों में जगी है इस जनसुनवाई के माध्यम से राजस्थान की सरकार की योजनाओं के साथ सरकार की मनसा अनुसारसरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा सकेगा तथा प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी

इस अवसर पर तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा, थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा, विकास अधिकारी सुनील कुमार मीणा, नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता रोहिताश मीणा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहित शर्मा, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता राधा किशन मीणा कनिष्ठ अभियंता अजय मीणा, बिजली विभाग के सहायक अभियंताहरि ओम मीणा, कनिष्ठ अभियंता उमाशंकर मीना, रेंजर नरेंद्र कुमार, प्रोगामर लोकेश मीणा,सीडीपीओ मनीष मीणा,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामगोपाल मीणा, सहित ब्लॉक स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित चारों भाजपा मंडलों के अध्यक्ष सहित आम जनमौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है