अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन की टीम ने न्याय के लिए सोपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन को थाना कठूमर की एफआईआर एससी एसटी एक्ट में दर्ज प्रकरण को लेकर परिवादी द्वारा न्याय नहीं मिलने की शिकायत की गई। डीएसपी को शिकायत में बताया गया कि पीड़ित व उसकी पत्नी के साथ अभद्रता व मारपीट की गई। जिसमें परिवादी की पत्नी के सिर में गंभीर चोट आई हुई तथा परिवादी स्वयं के भी सिर में कंधे पर चोट आई जो प्रकरण संगठन के प्रसंज्ञान मे आया
उक्त प्रकरण में उचित कार्रवाई नहीं किए जाने से मुलजिमान को बल मिल रहा है। और प्रकरण को लेकर पीड़ित पक्ष पर राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है। जिसके तहत पीड़ित पक्ष के एक गवाह को 151 धारा के तहत बंद भी किया गया है। पीड़ित पक्ष व उसकी पत्नी गंभीर चोटों से ग्रस्त हैं जिनको सोलंकी हॉस्पिटल अलवर से जयपुर रेफर किया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट भी कराने के बाद पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष को नहीं दी गई है । मुलजिमियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाकर कैश की गंभीरता को ध्यान में रखकर तत्काल जांच कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाये जाने का ज्ञापन सोपा गया।
इस मौके पर गिर्राज प्रसाद गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सैनी संभाग अध्यक्ष राजेश कटारा संभाग सचिव रामभरोशी आशुतोष जिला सचिव कृष्ण गोपाल शुक्ला जिला उपाध्यक्ष कैलाश सैनी शिवचरण अवस्थी गोपाल सैनी रामवीर सिंह चौहान मानसिंह पोसवाल केशव सैनी कुंवर सेन सेजवाल आदि मौजूद थे।






