घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग के संबंध में अभियान: कार्यवाही मे दो गाडी, 22 घरेलू गैस सिलेण्डर व अन्य उपकरण जप्त

भरतपुर, (17 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग के संबंध में जिला रसद अधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत सोमवार को भरतपुर शहर में एम.जे. हॉस्पिटल के पास स्थित रमेश सैनी के घर पर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान मौके पर एक मारूती ईको आरजे 05 सीसी 4878, एक मारूती सिफ्ट डीएल 11 सीए 0426, 22 घरेलू सिलेण्डर 14.2 किग्रा भराव क्षमता के पाये गये। उन्होंने बताया कि सिलेण्डरों के साथ 01 इलैक्ट्रोनिक कांटा तथा चार विद्युत चलित मोटर मय नली भी जप्त की गई जिसके माध्यम से घरेलू गैस सिलेण्डरों के द्वारा अवैध रिफलिंग का कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि जप्तशुदा सिलेण्डरों को बृज इण्डेन गैस एजेन्सी भरतपुर की सुपुर्दगी में दिये गये तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि प्रकरण की मथुरा गेट थाना में एफ.आई.आर दर्ज करवा दी गयी है। कार्यवाही के दौरान जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप शर्मा तथा प्रवर्तन निरीक्षक पुष्पेन्द्र शामिल रहे।






