जिला कलक्टर की अध्यक्षता में अग्रणी बैंक की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
बैंकिग योजनाओं के बारे में युवाओं व आमजन को जागरूक कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करें- जिला कलक्टर

कोटपूतली-बहरोड़, (18 मार्च /भारत कुमार शर्मा) जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए.
जिला कलक्टर ने समिति सदस्यों से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर लंबित सब्सिडी क्लेम एवं ऋण आवेदनों के लंबित प्रकरणों के नियमानुसार समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऋण वितरण के लक्ष्यानुरूप कार्य करते हुए आमजन तक बैंकिग से संबंधित योजनाओं की जानकारी विभिन्न माध्यमों से पहुंचाए, योजना की पात्रता, लाभ, उद्देश्य व प्रक्रिया के बारे में जरूरतमंद को सरल भाषा में जानकारी देने हेतु विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करें. उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं सरकार का ध्येय है कि पीएम विश्वकर्मा व पीएम मुद्रा जैसी योजनाओं के माध्यम से सूक्ष्म व लघु उद्योगों हेतु जरूरतमंद कामगारों को ऋण व अन्य सहायता उपलब्ध कराकर सशक्त बनाया जाए, जिससे कि वे मुख्यधारा से जुड़ सकें. उन्होंने निर्देशित किया कि समिति सदस्य कामगारों व युवाओं को विभिन्न बैंकिग योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित करें व हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएं. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के माध्यम से सफल हुए उद्यमियों, काश्तकारों व कामगारों की सफलता की कहानियों को आमजन तक पहुंचाए, आमजन को रोजगार हेतु एंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान कर सशक्त करने की दिशा में काम करें.
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक मुकेश कुमार गुर्जर ने विभिन्न योजनाओं के तहत की गई प्रगति की विस्तार से जानकारी प्रदान की, अग्रणी जिला अधिकारी आरबीआई राजाराम बैरवा ने साइबर क्राइम व फ्रौड बैंकिंग गतिविधियों के बारे में आमजन को जागरूक व सतर्क करने को कहा व जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड मीनाक्षी मीना ने बैंकिग सहायता से क्षेत्र में कामगारों द्वारा किए जा रहे दरी, गलीचे, बर्तन बनाने सहित विभिन्न कार्यों की विस्तार से जानकारी देकर भविष्य की कार्ययोजना के बारे में बताया एवं नाबार्ड द्वारा संचालित नई योजनाओं व एरिया बेस योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान एजीएम एमएल कुलदीप, संयुक्त कृषि प्रबंधक महेंद्र जैन सहित संबंधित अधिकारी एवं समिति के सदस्य मौजूद रहें.
इन विषयों पर हुई चर्चा
बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों पर की गई अनुवर्ती कार्यवाही, अग्रणी बैंक योजनान्तर्गत बैंकिंग सांख्यिकीय आंकड़ों की बैंकवार सितम्बर 24 की दिसम्बर 24 से तुलनात्मक समीक्षा, साख जमा अनुपात व सामाजिक बैंकिंग पर विशेष चर्चा की गई एवं दिसम्बर 24 तिमाही तक की प्रगति की समीक्षा, सरकारी प्रायोजित योजनाओं अंतर्गत लक्ष्यों की नवीनतम प्रगति की समीक्षा एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राको अधिनियम अंतर्गत दायर केसों की विस्तृत समीक्षा, बैंकों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों की स्थिति की भी समीक्षा की गई.
बैठक में आगे पीएम विश्वकर्मा योजना के अनुपालन पर चर्चा, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के लोन आवेदन के निस्तारण, पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (PMFME) योजना, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF), पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि), किसानों की आय को दुगुना करने के लिए कार्य योजना, कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना / सामाजिक सुरक्षा योजना की प्रगति पर चर्चा कर पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को शत प्रतिशत ऋण संतृप्तता पर चर्चा की गई. साथ ही नाबार्ड द्वारा संचालित नई योजनाओं, एरिया बेस योजनाओं पर चर्चा, एफएलसीसी एवं आर सेटी की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.






