झडाया बालाजी धाम आश्रम पर होने वाले मेले को लेकर हुआ पोस्टर का विमोचन
देश के नामी गिरामी पहलवानों द्वारा कुश्ती दंगल में दिखाए जाएंगे दाव पेच....... मदनलाल भावरिया

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास स्थित झडाया बजरंग धाम आश्रम पर 6 अप्रैल रामनवमी पर आयोजित होने वाले विशाल मेले को लेकर जहां तैयारियां जोर-शोर से चल रही है वहीं झडाया बालाजी मंदिर के पास गुरुवार को पोस्टर का विमोचन भी किया गया l पोस्टर का विमोचन झडाया बालाजी धाम आश्रम के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में किया गया l मेला कमेटी के संयोजक समाजसेवी मदनलाल भावरिया एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अप्रैल को मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं भंडारे का भी आयोजन होगा जिसमें दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l मेला संयोजक मदनलाल भावरिया के अनुसार देश के नामी गिरामी पहलवानों द्वारा कुश्ती दंगल में दावा पेच भी दिखाए जाएंगे l हनुमान प्रसाद यादव के अनुसार पिछले कई सालों से रामनवमी के अवसर पर मेले में दूर दराज से श्रद्धालु आकर मंदिर परिसर में धोक लगाकर मन्नत मांगते हैं l इस दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद यादव, बनवारी लाल यादव ,सेडू राम यादव, प्रताप कुड़ी बनवारी , अशोक जांगिड़ ,रामनिवास, सरदार राम गुर्जर ,विकास जांगिड़, आशीष जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद रहे l






