जिंदल की दरारों से पूर्ण क्षतिग्रस्त लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर के पुनर्निर्माण एवं शेष रहे प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Mar 30, 2025 - 18:12
 0
जिंदल की दरारों से पूर्ण क्षतिग्रस्त लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर के पुनर्निर्माण एवं शेष रहे प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) उपनगर पुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए उप मुख्यमंत्री एवं भीलवाड़ा प्रभारी मंत्री प्रेमचंद बैरवा को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, निगम महापौर राकेश पाठक तथा भाजपा विधायक प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी के सानिध्य में संघर्ष सेवा समिति पुर के अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया के एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा युवा मोर्चा गणेश मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
संघर्ष सेवा समिति पुर के महासचिव एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री रतनलाल आचार्य ने बताया कि उपनगर पुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए उप मुख्यमंत्री बेरवा को संघर्ष सेवा समिती पुर के कार्यालय के बाहर माला, दुपट्टा व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा निगम महापौर राकेश पाठक एवं भाजपा विधायक प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी का भी माला ,दुपट्टा व साफा पहना कर सम्मान किया गया।
आचार्य ने कहा कि अवसर पर समिति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं तथा ग्राम वासियों द्वारा उप मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंप कर बताया गया कि जिंदल के विस्फोटों से कई धार्मिक राजकीय स्थलों एवं मकानो में दरारें आने से काफी नुकसान हुआ था जिस पर संघर्ष समिति पुर एवं समस्त ग्राम वासियों ने एकजुट होकर जिंदल के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया था तथा तत्कालीन भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने पुर  वासियों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कई दिनों तक जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना दिया जिसके फल स्वरुप तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वयं पुर ग्राम का दौरा किया तथा दरारों से हुए नुकसान का मौके पर जायजा लिया वह जिला प्रशासन एवं नगर विकास न्यास को हुए नुकसान का सर्वे करवाने एवं मुआवजा देने के निर्देश दिए जिस पर नगर विकास न्यास द्वारा संपूर्ण गांव का सर्वे करवाया गया जिसमें लगभग 4500 मकान एवं धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त पाया तथा सूची तैयार कर मुआवजे हेतु दो आवासीय योजनाएं आरक्षित की गई जो की रामप्रसाद लड्डा नगर एवं नया पुर नाम से की गई। 
तथा दिनांक 7 मार्च 2020 को लॉटरी द्वारा 4500 प्रभावित मकान में से 718 परिवारों को भूखंड आवंटित किए गए। जिनमें कुछ पीड़ित परिवारों को नुकसान के अनुसार मुआवजा न मिलने पर उनके द्वारा आपत्ति दर्ज करने के कारण लॉटरी में सम्मिलित नहीं किया गया था उनका मुआवजा रोक दिया गया । जिस पर कई प्रभावित आज दिन तक सरकारी सामुदायिक भवन में शरण लिए हुए सामुदायिक भवनों में निवासरत है। तथा बहुत से पीड़ित परिवारों ने स्वयं के खर्चे पर मकानो का पुनर्निर्माण करवा लिया है।
ज्ञापन में बताया गया कि सर्व समाज की आस्था का केंद्र लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर पूर्ण रूप से  क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन उसके पुनर्निर्माण को लेकर समिति द्वारा वह लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर ट्रस्ट तथा भाजपा कार्यकर्ताओं एवं अन्य संगठनों द्वारा तत्कालीन जिला कलेक्टर महोदय को भी अवगत करवाया गया लेकिन आज दिन तक कोई ध्यान नहीं दिया गया जबकि कहानी छोटे-मोटे धार्मिक स्थलों का नुकसान की अनुरूप मुआवजा दे दिया गया या पुनर्निर्माण करवा दिया गया। ज्ञापन में शेष रहे लगभग 3800 पीड़ित परिवारों को भूखंड आवंटित करने एवं लक्ष्मीनारायण बड़ा मंदिर का पुनर्निर्माण करवाने की मांग की गई। जिस पर उपमुख्यमंत्री बैरवा ने जल्द ही इस समस्या से राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस स्वागत कार्यक्रम एवं ज्ञापन सौंपते समय वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मांगीलाल बिश्नोई, श्रवण कुमार सेन, संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया, भाजपा ओबीसी जिला मंत्री रतनलाल आचार्य, भाजपा गणेश मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश सोनी,  पुर जीएसएस अध्यक्ष दिनेश कुमार छिपा, जगदीश नौसलिया, गोपाल पलोड, समिति मीडिया प्रभारी निर्मल कुमार सिंघवी,  शंकर लाल कुमावत, मोहन लाल, कुमावत, नारायण कुमावत, संपत आचार्य, मनोज जागेटिया, देवीलाल आचार्य, राधेश्याम अटारिया, संपत अटारिया, मनोज सेठिया, दिनेश तेली, चेतन अटारिया, महावीर सेन सहित सहित कई भाजपा कार्यकर्ता ,समिति सदस्य तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................