विश्व हिंदू परिषद द्वारा 2082 सनातन नव वर्ष मनाया

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) नवसंवत 2082( सनातन नववर्ष) विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम पटेल के सानिध्य में नवसंवत के आगमन के उपलक्ष में आज रविवार 30 मार्च को प्रातः 8बजे तिलक लगाकर हिन्दु नववर्ष की शुरुआत की गई। सुबह 11.15 बजे 108 हनुमान चालीसा का पाठ विश्व हिंदू परिषद प्रखंड लक्ष्मणगढ़ के तत्वावधान में प्रखंड के ग्राम तिलकपुर धाम में श्री देवनारायण मंदिर पर सभी सनातनी भाइयों ने मिलकर सम्पूर्ण किया । समारोह पूर्वक मनाए गए आयोजन में सभी सनातनी प्रेमी ,विश्व हिंदू परिषद ,बजरंगदल के कार्यकर्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। लक्ष्मणगढ़ प्रखंड अध्यक्ष प्रेम पटेल धोला राम चौधरी सुरेश चरण सिंह भरत सिंह जसवंत सिंह नित्यानंद ईश्वर रामअवतार बलधारी हीरालाल गोविन्द मानसिंह नटवर सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






