राजस्थान स्थापना दिवस समारोह: कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘सुशासन समारोह‘ का जिला स्तरीय आयोजन 28 मार्च को

कोटपूतली-बहरोड़, (27 मार्च/भारत कुमार शर्मा) राजस्थान स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘सुशासन समारोह‘ का जिला स्तरीय आयोजन 28 मार्च 2025 को पंचायत समिति कार्यालय के सभागार में किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम राज्य स्तर पर आयोजित समारोह से वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे।
कार्यक्रम 11:00 से शुरू होगा
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा भीलवाड़ा में नगर विकास एवं आवासन विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, राजस्व विभाग, रसद विभाग, वन विभाग, उद्योग विभाग, खनन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी किये जायेगें एवं डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में राशि का हस्तांतरण किया जाना है व साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वीसी के माध्यम से संवाद किया जायेगा। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आयुक्त नगर परिषद, कोटपूतली धर्मपाल जाट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए।






