यशवंत ढाका ने नेशनल फायरिंग चैंपियन में सिल्वर मेडल और चैंपियन ट्रॉफी जीतकर इंडियन आर्मी के साथ-साथ गांव का नाम किया रोशन

उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) इंडियन आर्मी में हवलदार के पद पर कार्यरत हांसलसर गांव के यशवंत ढाका ने 23 मार्च से 31 मार्च को मध्य प्रदेश के मऊ में आयोजित नेशनल फायरिंग चैंपियनशिप में इंडिया ओपन कंपटीशन में बिग बोर राइफल और पिस्टल शूटिंग में सिल्वर मेडल और चैंपियन ट्रॉफी हासिल कर भारतीय सेना के साथ-साथ गांव का नाम भी रोशन किया है। यशवंत ढाका के पिता कैप्टन रामस्वरूप ढाका ने बताया कि यशवंत ढाका भारतीय सेना में 2013 में भर्ती हुए। यशवंत ढाका वर्तमान में 9 वीं जाट रेजीमेंट में हवलदार रैंक के पद पर कार्यरत हैं और दिल्ली में प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यशवंत ढाका गुढ़ागोड़जी कस्बे के गुढा पब्लिक स्कूल में अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि रखते थे। यशवंत ढाका ने वर्ष 2014 में नेशनल तथा 2015 में इंटरनेशनल फायरिंग में भी मेडल हांसिल किया है।






