मौजपुर ग्राम को लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका क्षेत्र से हटाए जाने पर ग्रामीणों में गहरा रोष, दी चेतावनी
फैसला वापस नहीं लिया तो करेंगे चक्का जाम ....

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन ) समीपवर्ती ग्राम मौजपुर में रविवार को आयोजित ग्राम सभा में मौजपुर को नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ में से हटाने का विरोध किया गया। सभा में चेतावनी दी गई की अगर फैसला वापस नहीं लिया गया तो मौजपुर ग्राम वासियों को चाहे विधानसभा तक का घेराव करना पड़े लेकिन नगर पालिका के लिए मौजपुर निरंतर यह लड़ाई लड़ता रहेगा। हाल ही में तीन दिवस पहले राज्य सरकार के आदेश अनुसार मौजपुर सज्जनपुरी भैरपुरी को लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका से पृथक किये जाने केआदेश प्रसारित राज्य सरकार द्वारा किए गए थे। जिसके चलते मौजपुर ग्रामीणों द्वारा आज विशाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा में निर्णय लिया गया अगर सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो चक्का जाम किया जाएगा और अगर अंनशन पर बैठना पड़ा तो अनशन पर भी बैठा जाएगा। आज हुई ग्राम सभा की अध्यक्षता सुरजी खान द्वारा की गई ग्राम सभा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा पूर्व सरपंच रतन गोरवाल नूरुद्दीन सेक्रेटरी रघुवर सैनी मोहित जैन विश्वास शर्मा भाजपा के ब्लॉक अध्यक्षअमित कटारा तरुण कटारा सहित सैकड़ो की संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।






