राजस्थान सरकार द्वारा पंचायत संस्थाओं को तोड़ने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) राजस्थान सरकार द्वारा पंचायत संस्थाओं को तोड़ने की विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रविवार को गणपति गार्डन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। राजस्थान सरकार द्वारा परिसीमन के नाम पर नगरीय निकाय व पंचायत राज संस्थाओं को तोड़कर खत्म किए जाने के विरोध में तथा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन हुआ।
विधायक भगवाना राम सैनी ,कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा, रतन मीणा जोधपुरा सहित कांग्रेस के पदाधिकारी ने राजस्थान सरकार द्वारा पंचायत राज संस्थाओं को खत्म करने को लेकर विरोध प्रकट किया। तथा भाजपा सरकार की नीति के खिलाफ अपने विचार प्रकट किये।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी राजेंद्र गोरा ,जिला कांग्रेस कमेटी से डॉक्टर मुकेश बागड़ी, अजय तसीड,अब्दुल अज़ीज़ कच्छावा, रतन मीणा जोधपुरा ,रामकरण सैनी, सरवन सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र गिल ,मंडल अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, बनवारी सैनी ,एडवोकेट फारूक कच्छावा ,जगदीश सैनी, पार्षद श्यामलाल सैनी, रूडमल सैनी, विश्वेश्वर लाल सैनी, माहिर खान ,राधेश्याम रचयिता, गोविंद वाल्मीकि ,शीशपाल सैनी, गोपाल सैनी ,लालचंद सैनी ,बलाराम सैनी, कुलदीप कटारिया ,राजेंद्र मारवाल,शिवप्रसाद चेजारा ,राजीव गोरा ,हंसा वर्मा ,विजेंद्र शेखावत गुड्डा, विजयपाल भाटीवाड,दिनेश ओलखा ,दिनेश सैनी जहाज ,दौलत राम सैनी ,राकेश जमालपुरिया, जमील कुरैशी, रमेश सैनी बागोरा,किशोर सैनी छापोली ,खेमचंद राठी ,रविंद्र मीणा, सुनील शेरावत ,अनिल गुरावा सहित सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ता थे । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मोतीलाल सैनी कोट ने किया। ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी ने आए हुए कांग्रेस कार्यकर्ता का आभार प्रकट किया।






