राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने लोहार बस्ती में मनाया नववर्ष

खैरथल (हीरालाल भूरानी) भारतीय नव वर्ष के पावन पर्व पर गाड़ियां लोहार की बस्तियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खैरथल के घुमंतू जाती प्रकल्प द्वारा ध्वज पताका एवं मिष्ठान वितरित कर सभी को बधाई दी गई। खंड के घुमंतू जाति प्रमुख कृष्ण गोपाल द्वारा भारतीय नव वर्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम में नगर घुमंतू प्रमुख सुनील लालवानी, रमाकांत गुप्ता, पुरुषोत्तम ,मनीष शर्मा, विजय कुमार आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।






