राज्य स्तरीय निवेश उत्सव कार्यक्रम 31 मार्च को

भरतपुर, (30 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह के तहत सोमवार को निवेश उत्सव राइजिंग राजस्थान इम्पेकट 1.0 का आयोजन किया जायेगा।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सीएम गुप्ता ने बताया कि राइजिंग राजस्थान इम्पेक्ट 1.0 के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होटल क्लाकर्स आमेर जयपुर से वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यक्रम में जुडेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय निवेश उत्सव कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से ऑडीटोरियम में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में जिले के प्रमुख उद्योगपतियों एवं एमओयू हस्ताक्षरित करने वाले उद्योगपति, जनप्रतिनिधि एवं विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि डीग जिले में भी पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।






