रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 7000 से अधिक नव नियुक्त कार्मिकों को दिये नियुक्ति पत्र
जिला स्तरीय कार्यक्रम में 168 नव नियुक्त कार्मिकों को मिले नियुक्ति-पत्र

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव की श्रृंखला में पांचवें दिन शनिवार को राज्यस्तरीय रोजगार उत्सव व युवा सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा के श्रीराम रंगमंच दशहरा मैदान आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। जिला स्तरीय कार्यक्रम बीडीए ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वर्चुअली जिला स्तरीय कार्यक्रम में जुड़े और नव नियुक्त कार्मिकों से संवाद किया।
मुख्यमंत्री शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं के पेपर लीक होने की पीड़ा को समझा और हमारी सरकार ने पेपर लीक रोकने के लिए सकारात्मक दिशा में कार्य करते हुए पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं के लिए 1 लाख नौकरियां देने का रोड मैप भी बनाया है। उन्होंने कहा कि कोटा में मथुराधीशजी प्रभु विराजमान हैं, श्रीकृष्ण गमन पथ भी कोटा से ही होकर जाता हैं।
उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं, जिससे प्रदेश में 3 लाख करोड़ का निवेश आएगा, जमीन पर 6 लाख नौकरियां और सृजित होंगी। उन्होंने कहा कि हमने एक ही साल में युवा और स्किल समेत 16 नीतियां बनाई हैं। अन्त्योदय का भाव लेकर हमारी सरकार नीति बनाकर काम कर रही है।
एयरपोर्ट निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा - लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा एयरपोर्ट निर्माण प्रक्रिया तेज करने के लिए मुख्यमंत्री शर्मा का आभार जताया। उन्होंने आगामी 2 माह बाद एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान समिट के द्वारा देश-दुनियां को प्रदेश में निवेश का न्यौता दिया है।
खोला सौगातों का पिटारा - युवा एवं रोजगार उत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के लिए सौगातें दी। मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना-2025, राजस्थान युवा नीति -2025 और राजस्थान स्किल पॉलिसी-2025 भी जारी की। द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता खेल प्रशिक्षकों के भू-आवंटन की नीति, नई किरण नशामुक्ति योजना, अटल ज्ञान केंद्र को लेकर भी निर्देशिका भी जारी की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग 7 हजार नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, जिला मुख्यालय पर रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट शिविर आदि प्रदेशवासियों को सौगातें दीं । मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान एवं बच्चों को बैग एवं यूनिफॉर्म की डीबीटी प्रारंभ की ।
नवनियुक्त कार्मिकों को प्रदान किए नियुक्ति-पत्र - जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर शहर राहुल सैनी ने विभिन्न विभागों में 168 नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। इनमें नवनियुक्त कार्मिकों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 140, महिला एवं बाल विकास के 11, पुलिस के 1, शिक्षा के 6, पीईएचडी विभाग के 1 तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के 9 कार्मिक शामिल हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम में महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग उपनिदेशक राजेश चौधरी, डीआरसीएचओ अमर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण और नव नियुक्त कार्मिक मौजूद रहे।






