राकेश दायमा बने कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के राजस्थान स्टेट कोऑर्डिनेटर

अलवर, (भारत कुमार शर्मा) अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में युवा नेतृत्व को मजबूती देने और ओबीसी समाज की भागीदारी बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए बानसूर के गांव चतरपुरा निवासी युवा नेता राकेश दायमा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी प्रकोष्ठ का स्टेट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक भारत तोंगर द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के माध्यम से की गई।
अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए राकेश दायमा ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया ओर कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, AICC OBC विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट , नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह ङोटासरा के मार्गदर्शन में साथी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने काम करेंगे उन्होंन कहा कि विशेष रूप से युवा वर्ग की आवाज बुलंद करने ओर आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिती को ओर सशक्त बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर मेहनत करेंगे ।
राकेश दायमा पिछले 12-13 सालों से बानसूर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और जनता के मुद्दों को उठाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे युवा कांग्रेस के बानसूर विधानसभा अध्यक्ष( 2020- 2022) रह चुके हैं, जहां उन्होंने युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने और संगठन को मजबूत करने का कार्य किया।
वर्तमान में वे युवा कांग्रेस अलवर के महासचिव के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। वे NSUI जयपुर के जिला उपाध्यक्ष (2014- 2016) भी रह चुके हैं और छात्र राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे हैं। राकेश दायमा को युवाओं, किसानों और समाज के हर वर्ग के बीच मजबूत पकड़ रखने वाले संघर्षशील नेता के रूप में जाना जाता है। वे सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय रहते हुए जनता की समस्याओं को उठाने और समाधान दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
कोरोना महामारी के दौरान जब पूरा देश संकट से गुजर रहा था, तब राकेश दायमा ने अपनी जान की परवाह किए बिना बानसूर विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन, दवाइयाँ, मास्क, सैनिटाइज़र और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को भोजन और यातायात सुविधाएँ दिलाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित रहने और वैक्सीनेशन के कैम्प लगवाये व आमजन को प्रेरित किया।किसान आंदोलन के दौरान राकेश दायमा किसानों के समर्थन में
शाहजहांपुर बार्डर पर जाकर किसानों के साथ प्रदर्शन किया और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया। साथ ही लगातार 8 महीने किसानों के भोजन के लिए युवा कांग्रेस के साथियों के रहकर भोजन- पानी की व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई । बानसूर और अलवर में कई किसान महापंचायतों का आयोजन कर सरकार से एमएसपी गारंटी, कृषि ऋण माफी और किसानों के हितों की रक्षा की माँग लगातार किसानों के मुद्दों को उठाने और सरकार तक उनकी माँगें पहुँचाने के लिए सक्रिय रहे। बानसूर में राजकीय महाविद्यालय की माँग को लेकर राकेश दायमा ने बड़ा आंदोलन किया।क्षेत्र में उच्च शिक्षा की कमी को देखते हुए उन्होंने कई बार प्रशासन और सरकार को ज्ञापन सौंपे।
छात्रों के समर्थन में धरने और रैलियाँ आयोजित कीं और उनकी शिक्षा की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया उनके संघर्ष के बाद सरकार को इस मुद्दे पर विचार किया । बानसूर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व युवा वर्ग में उत्साह का माहौल सर्मथकों ने मिठाईंया बांटकर खुशी जाहिर कि स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता महेश चौधरी , जितेन्द्र स्वामी व अजय मीणा ने कहा कि राकेश दायमा की मेहनत व सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें ये अहम जिम्मेदार सौंपी है ।






