जिला कलक्टर सिरोही ने टीबी जागरूकता रैली को दी हरी झंडी

सिरोही (रमेश सुथार) टीबी को जड़ से मुक्त करने हेतु जागरूकता फैलाने के क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सिरोही द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर ऑटो माईकिंग एवं छात्र छात्राओ की रैली को दिनांक 20.03.2025 को जिला कलेक्टर महोदया, अल्पा चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी, जिला क्षय अधिकारी डॉ. विवेक कुमार, डॉ. बजरंगलाल रेवाड़, डॉ. विनोद जोशी उपस्थित थे । रैली अहिंसा सर्कल से रवाना होकर मुख्य बाजार ओर बस स्टैंड से होते हुए सामान्य चिकत्सालय पर समापन हुआ ।
रैली में बी.एस.सी. नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र, सिरोही की छात्र-छात्राओं, समाज कल्याण छात्रावास के विद्यार्थीयों ने भाग लिया । इस ऑटो माईकिंग पर टीबी रोग के प्रति जागरूकता फैलाने आईईसी फ्लेक्स संदेश के साथ आमजन के लिए सिरोही शहर के मुख्य चौराहों व बस स्टेण्ड, कॉलोनियों में ऑटो माईकिंग द्वारा प्रचार प्रसार किया गया ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराडी ने बताया कि इस वर्ष कुल 73 ग्राम पंचायतों का क्लेम प्रधानमंत्री ‘‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान‘‘ के तहत राष्ट्रीय स्तर पर भिजवाया गया हैं ।
रैली में भाग लेने वाले विद्यार्थीयों को डॉ. विनोद जोशी द्वारा क्षय रोग के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारें में विस्तृत जानकारी दी जिससे समाज में क्षय रोग के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर किया जा सकें । रैली में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र छात्राओ को चिकित्सा विभाग द्वारा टीबी पर जागरूकता वाली टी शर्ट एवं टोपी वितरित की गई ।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री सत्यभान सिंह सिन्दरथ, जिला पीपीएम-कॉर्डिनेटर दिलीप कुमार, फार्मासिस्ट रजत गुर्जर, एसटीएलएस विनोद कुमार एवं भूपेन्द्र कुमार विश्नोई, विशालदीप सिंह, योगेश कुमार, बी.एस.सी. नर्सिंग प्राचार्य सुनिता नटराजन, शीतल आदि भी उपस्थित रहें ।






