आर्य समाज के स्थापना दिवस पर यज्ञ का हुआ आयोजन

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) कस्बे के आर्य समाज मंदिर में रविवार को आर्य समाज का स्थापना दिवस एवं नव संवत्सर का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व यूआईटी अध्यक्ष प्रदीप आर्य एवं शिवकुमार कौशिक तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया ने की।
आचार्य पंडित विनोद लाल दीक्षित ने वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ हवन का आयोजन किया उन्होंने आर्य समाज के सिद्धांतों, नवरात्र पर्व एवं नव संवत्सर पर महत्वपूर्ण जानकारी सभी के समक्ष साझा की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप आर्य ने वेदों की महिमा एवं आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती के मार्ग पर चलने का उपस्थित जनों से आग्रह किया पंडित शिवकुमार कौशिक ने यज्ञ के महत्व को वर्णित किया एवं बताया कि यज्ञ वातावरण को शुद्ध करने एवं नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश का द्वार है ।
आचार्य पंडित विनोदीलाल दीक्षित ने यज्ञ हवन और गायत्री मंत्र का महत्व वर्णित किया एवं दैनिक यज्ञ से होने वाले लाभ और पर्यावरण शुद्ध पर विस्तार से प्रकाश डाला कार्यक्रम में लायंस क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष खेम सिंह आर्य एवं रमा आर्य मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर आर्य समाज के वरिष्ठ धर्म सिंह आर्य मेघसिंह आर्य, गिर्राज प्रजापत, वीरेंद्र दाधीच ,मदन लाल शर्मा, प्रदीप महावर, विष्णु सैनी, ललिता सैनी, दुष्यंत आर्य,अजय यादव, प्रदीप शर्मा ,गौरव कसेरा, राहुल दीक्षित,प्रकाश दीक्षित, एनएल वर्मा सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे।






