श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन ने पीएचईडी मंत्री चौधरी को सौंपा ज्ञापन

मकराना (मोहम्मद शहजाद) श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रधान संस्थापक, संरक्षक एवं कार्यकारी अध्यक्ष हंसराज कड़ेल के साथ प्रदेश कार्यकारिणी से सहकोषाध्यक्ष प्रेमराज सोलीवाल, संगठन मंत्री गोरधनलाल सहदेव, शान्तिस्वरूप सोनी सहित डीडवाना-कुचामन जिलाध्यक्ष मूलचन्द सोनी-मकराना व जिला महामंत्री विनय सोनी ने प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भूजल विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को मालपुरा में आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह एवं संगठन के टोंक जिला कार्यकारिणी पदस्थापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सोंपकर प्रदेश के स्वर्णकार समाज की समस्याओं के निस्तारण के लिए समस्या निराकरण समिति के गठन का सुझाव एवं उसकी रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए इस कार्य में सरकार व स्वर्णकार समाज के बीच सेतु का कार्य करने की मांग की है। समारोह में मालपुरा पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी विशेष मेहमान के रूप में उपस्थित रही। समाज की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर तैयार की गई रूपरेखा के माध्यम से एसोसिएशन के सुप्रीमो हंसराज कड़ेल ने नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को अवगत कराया कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने विभिन्न जाति समाज को साधने के लिए अलग-अलग बोर्डों का गठन कर प्रदेश की सरकार पर वित्तीय भार बढा दिया था, लेकिन पूर्व की सरकार ने उन बोर्डों में उन्हीं लोगों को प्रतिनिधित्व दिया है, जिनका सामाजिक सरोकार नहीं होकर जो मात्र पार्टी कार्यालय में ही अपना उल्लू सीधा करने में लगे रहते है। इसका नतीजा ये हुआ कि कांग्रेस सरकार को इसका कोई लाभ नहीं मिला, न ही किसी भी समाज का ही भला हो सका। कड़ेल ने पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के साथ मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रत्येक समाज के विकास व समस्याओं के निस्तारण हेतु अलग-अलग कमेटियों का गठन करते हुए उन सभी समाज के संभागवार दो-दो गैर राजनैतिक व्यक्तियों को कमेटियों में शामिल किये जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि इसी क्रम में संभागवार नियुक्त सदस्यों के प्रस्तावों को सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक समाज से एक व्यक्ति को समिति के अध्यक्ष एवं दो को उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाए। उन्होंने बताया कि संभाग स्तर पर मासिक बैठकों का आयोजन कर उनमें विभिन्न समाजों से प्राप्त समस्याओं को प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री कार्यालय से समस्याओं का उचित निस्तारण एवं सामाजिक विकास के प्रस्तावों की क्रियान्विति किये जाने से सभी समाजों की समस्याओं के निस्तारण के साथ ही समाज के विकास की राह प्रशस्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की व्यवस्था से जहां विभिन्न प्रकार के बोर्डों के गठन से हो रही अनावश्यक वित्तीय भार को कम करने के साथ ही समाज के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों की महत्वाकांक्षा पूर्ति के स्थान पर सभी समाज को सीधा लाभ मिल पाएगा। इस अवसर पर पीएचईडी मंत्री चौधरी ने श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रधान संस्थापक, संरक्षक एवं कार्यकारी अध्यक्ष हंसराज कड़ेल सहित उनकी कार्यकारिणी को आश्वस्त किया कि उनकी विभिन्न समाज के कल्याण को लेकर बनाई गई रूपरेखा को शीघ्र ही मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर इसकी क्रियान्विति के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।






