खैरथल महाविद्यालय में अर्थशास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा 01 अप्रैल को होगी आयोजित

खैरथल (हीरालाल भूरानी) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में बीए. द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) कक्षा के लिए अर्थशास्त्र विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 01 अप्रैल को आयोजित होगी। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रैक्टिकल फाइल्स, प्रवेश पत्र और आईडी कार्ड के साथ महाविद्यालय में दिनांक 01 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से बाह्य परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को दूसरा अवसर प्राप्त नहीं होगा।






