सफाई व्यवस्था चौपट गली मोहल्लो में जमा हो रहे कचरे के ढेर

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन ) नगर पालिका के कार्यरत सफाई कर्मियों की लापरवाही से स्वच्छता के तहत कूढे पात्र भरे हुए हैं । साफ-सफाई न होने से वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालिया, नाले, कचरे से अटे पड़े हुए है। गंदा पानी सड़कों पर आ रहा है। वार्डवासी बदबू और गंदगी से परेशान है। आलम यह है कि लोगो के घर मे व घर के बाहर कचरा खुले में एकत्रित हो रहा है। इससे बीमारी फैंलने की आशंका बनी हुई है। सफाई कामगारों द्वारा पिछले चार-पांच दिनों से साफ साफ सफाई में कोताही बरतें जाने के कारण शहर में स्वच्छता का असर दिखता नजर नहीं आ रहा है। एक तरफ जहां स्वच्छ भारत मिशन को लेकर देश प्रदेश में कई कार्यो को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
मिशन को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। वही कस्बे निवासी विक्रम सिंह नरूका का कहना है कि वार्डो में नियमित सफाई नही हो रही है। जिससे शहर की गलियों के अलावा मुख्य चौक चौराहों पर कचरे का ढेर पड़ा रहता है। सफाई व्यवस्था चरमरा जाने से शहर में गंदगी चहूंओर है। वही करोड़ो खर्च के बावजूद स्वच्छता अभियान को लेकर नगर पालिका अमला गंभीर नहीं है। जिसकी वजह से लोग बदलते मौसम के बीच संक्रामक बीमारी की चपेट में आ सकते है।
- सफाई के लिए नहीं प्लानिंग
सफाई के लिए निगम के पास कोई विशेष योजना नहीं है, वह बिना प्लानिंग कार्य कर रही। बीते सालों में सफाई पर नगर प्रशासन द्वारा करोड़ो रूपये खर्च कर चुकी है।इसका नतीजा यह है कि सफाई पर करोड़ो रूपये खर्च करने के बाद भी गली मोहल्ले मे कचरा पात्र भरे पड़े हैं। कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। लोगो के घरों में घर के सामने कचरे का ढ़ेर लगा हुआ है।
सफाई अमला द्वारा इन दिनों साफ सफाई के लिए शहर के कुछ चुनिंदा स्थानो को विशेष तहरिज दे रहे है। नगर पालिका प्रशासन का ध्यान गली मुहल्लों के वार्ड में सफाई को भूला दिया है।
नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता श्यामसुंदर से सफाई के विषय में वार्ता होने पर बताया कि अवकाश होने के कारण सफाई में व्यवधान हो गया। सोमवार से स्थिति में सुधार होगा।






