युवाओं ने अर्धनग्न होकर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखें
नेशनल हाईवे 248 ए को नारायणपुर तहसील मुख्यालय से जोड़ने की मांग

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) उपखण्ड क्षेत्र के रामलीला मैदान में चल रहे नेशनल हाईवे 248 ए को नारायणपुर तहसील मुख्यालय से जोड़ने के लिए पांचवें दिन भी पोस्टकार्ड व हस्ताक्षर अभियान जारी रहा। अभियान के तहत अभी तक 1720 लोगों ने केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री के नाम पोस्टकार्ड भेजा है। साथ ही लगभग 30 युवाओं ने अर्धनग्न होकर सड़क परिवहन और राजमार्ग केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के नाम पोस्टकार्ड में लिखा कि एक लाख से अधिक आबादी वाले तहसील मुख्यालय को नेशनल हाईवे सड़क सुविधा से जोड़ा जाए।
63 राजस्व गांवों को सड़क सुविधा का लाभ मिले। अलवर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए को नारायणपुर मुख्यालय से जोड़ा जाए। वही जागरूक युवाओं के द्वारा अलग-अलग गांवों व ग्राम पंचायत में जाकर समर्थन जुटा रहे हैं तथा लोगों को नेशनल हाईवे नारायणपुर मुख्यालय से निकलवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अभी तक ज्ञानपुरा, बिलाली, कराणा, चांदपुरी, विजयपुरा, बुर्जा, बसई जोगियान, कोलाहेडा, गढ़ी मामोड़, खरकड़ी कलां ग्राम पंचायत के द्वारा समर्थन दिया जा चुका है। इस मौके पर मोनू शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, पूरण वाल्मीकि, रवि स्वामी, मनीष कुमार सैनी, लीलाराम स्वामी, मनोज मीणा, हेमंत सैनी, सुनील शेखावत सहित आदि लोग मौजूद थे।






