दुजाना में खेडा देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम महाप्रसादी के साथ हुआ संपन्न

May 29, 2024 - 18:32
 0
दुजाना में खेडा देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम महाप्रसादी के साथ हुआ संपन्न

सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के दुजाना गांव स्थित श्री खेड़ा देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बुधवार को धूमधाम से हुआ। सवेरे से ही मां के दर्शनार्थ आस-पास क्षेत्र से श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ। श्रद्धालुओं ने माता के आगे मत्था टेक क्षेत्र सहित परिवार की खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात ढोल नगाड़ो के बीच पंडित सोहन महाराज के सानिध्य में मंदिर के शिखर पर लाभार्थी परिवार मोहब्बत सिंह राजपुरोहित द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद लिया। इससे पूर्व रात्रि में आयोजित भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों ने खेडा देवी के नाम एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भोर तक बांधे रखा। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में करण सिंह द्वारा मंदिर का वार्षिक आय का लेखा जोखा ग्राम वासियों के सामने प्रस्तुत कर आगामी कार्यक्रम के लिए रूप रेखा तैयार की गई। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सहकारी समिति के अध्यक्ष कांतिलाल राजपुरोहित, भंवर सिंह राजपुरोहित, धनाराम माली, गणेशराम राठौड़, हीरालाल सुथार, मोहनलाल लुहार, रेखराज जैन, दौलत सिंह राठौड़,राकेश लखारा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजपुरोहित समाज समस्त ग्रामवासी का विशेष योगदान रहता है।

  • राकेश लखेरा 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................