जिला प्रभारी सचिव ने ली आवश्यक सेवाओं व बजट घोषणाओं की प्रगति की बैठक

आमजन को पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा सेवाओं निर्बाध मिले- जिला प्रभारी सचिव

Apr 27, 2025 - 16:47
 0
जिला प्रभारी सचिव ने ली आवश्यक सेवाओं व बजट घोषणाओं की प्रगति की बैठक
भरतपुुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) आयुक्त परिवहन विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी ने कलक्ट्रेट सभागार में रविवार को पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आमजन को आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता निर्बाध बनाये रखने के निर्देश दिये। 
 जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए जिले  के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल एवं विद्युत सप्लाई निर्बाध बनाये रखते हुए आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता से निराकरण करना सुनिश्चत करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए आवश्यक सेवाओं से जुडे विभाग नियंत्रण कक्ष स्थापित कर प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण कर आमजन को राहत प्रदान करें। अधिकारी 24 घंटे में दर्ज शिकायतों का प्रतिदिन निरीक्षण कर आमजन से फीडबैक भी लें। जिससे समस्या निराकरण की जानकारी मिल सके। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में सभी आवासीय एरिया में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए आवश्यकता पडने पर टैंकरों से पानी की उपलब्धता करने के निर्देश दिये। 
उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शनों के खिलाफ नियमित अभियान चलाये तथा नवीन कनेक्शनों को समय पर जारी करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चम्बल परियोजना, हैण्डपम्प एवं आर.ओ प्लांट के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पंचायत समितिवार हैण्डपम्प मिस्त्री की टीम बनाकर पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराये। जल जीवन मिशन में कार्यों को गति देते हुए खोदी गई सड़कों की गुणवत्ता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी एसडीएम को ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का समय समय पर निरीक्षण कर फीडबैक लेने के निर्देश दिये। 
 उन्होंने विद्युत निगम को जिले में सभी जलस्रोतों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखकर नवीन ट्युबवैलों का समय पर कनेक्शन करने, आम उपभाक्ताओं के जले ट्रांसफार्मर को समय पर बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने से विद्युत सप्लाई में व्यवधान आने पर शीघ्र दुरूस्त कराई जाये। उन्होंने टीले तारों को टीम बनाकर  ठीक कराने, घरेलू एवं कृषि कनेक्शनों के लिए आवश्यक सामग्री निर्धारित समय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 
जिला प्रभारी सचिव ने चिकित्सा विभाग को नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय रखकर समस्याओं का निराकरण करने, प्रत्येक चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चत करने के निर्देश दिये। उन्होंने हीटवेव से बचाव के लिए समय समय पर एडवाइजरी जारी करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्साकर्मियों को आमजन से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा संस्थानों में हीटवेव से बचाव की आवश्यक दवाऐं, ओआरएस घोल का पर्याप्त स्टॉक रखें, तीमारदारों के लिए छाया, पानी तथा वार्डों में पंखे, कूलर, एसी को दुरूस्त रखें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सभी स्टॉफ संवेदनशीलता से कार्य कर समय की पालना सुसनिश्चित करे इसके लिए पाबन्द किया जाये। उन्होंने सभी विभागों की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर समयबद्ध धरातल पर साकार करने के निर्देश दिये। 
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि सभी अधिकारी सरकार की मंशा के अनुसार पेयजल, विद्युत आपूर्ति बनाये रखकर आमजन को निर्बाध आपूर्ति बनाये रखने, चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता करने के निर्देश दिये। उन्होंने सरकार की बजट घोषणाओं की विभागवार प्रगति की जानकारी दी। अधीक्षण अभियंता विद्युत रामहेत मीना, जलदाय नरेन्द्र वर्मा, चम्बल परियोजना एचके अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर, अधिशाषी अभियंता जलदाय केडीे पाडेय, बीईसीएल के अधिकारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................