गांव बांसरौली में आपसी कहासुनी में हुआ विवाद व मारपीट, मामले दर्ज
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना क्षेत्र के गांव बांसरौली में बुधवार को आपसी कहासुनी में रिश्तेदारों के बीच विवाद हो गया। जिसने देखते देखते आपसी मारपीट का रूप ले लिया। मारपीट में दोनों पक्षों की दो महिलाऐं घायल हुई। पीडित महिलाओं की ओर से पुलिस कोतवाली मंे अलग अलग मुकदमें दर्ज कराए गए है। एक पक्ष की पीडिता गुडिया पत्नी नेतराम कहार निवासी बांसरौली ने प्रेमसिंह भिंडी, कलुआ, गोमा व सुनीता एवं सोना आदि के विरूद्ध लाठी डंडो से एक राय होकर हमला कर पीडिता के सास ससुर से मारपीट व बचाने की कोशिश करने पर उसके साथ भी मारपीट कर चोटें पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है। जबकि दूसरे पक्ष की सुनीता पत्नी कमलसिंह धीमर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि बांसरौली निवासी उसके मामा निहाल ने अपने दो लडकों की शादी के लिए सोने चांदी के जेवर व 80 हजार रूपए उधार लिए थे। अब जब वह अपने जेवर व रूप्ए वापस मांगने आई तो निहाल, केशव, राजेन्द्र, गुडिया व श्यामवती आदि ने एकराय होकर उसके साथ लाठीडंडो से मारपीट कर घायल कर दिया व आपत्तीजनक हरकत की। पुलिस ने आरोपीयों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अलग अलग मुकदमें दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है।