लगभग 10 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का विधायकहुड़ला ने किया शिलान्यास और लोकार्पण

Mar 9, 2023 - 01:06
 0
लगभग 10 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का विधायकहुड़ला ने किया शिलान्यास और लोकार्पण

महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी )

 विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के सतत् प्रयासों से महुआ विधानसभा क्षेत्र में  लगभग 10 करोड़ की लागत के शिलान्यास और लोकार्पण किये।जिसमे कोण्डला की मुख्य सड़क का शिलान्यास,ओण्ड मीना से घनश्याम प्रधान की ढाणी की ओर सड़क का शिलान्यास,तालचिड़ी में गोवर्धन पर्वत की सड़क का शिलान्यास,ढण्ड में सड़क लोकार्पण,ग्राम शीशवाड़ा में ग्राम सहकारी समिति के भवन का लोकार्पण/ विधायक कोष से विभिन्न कार्यों का लोकार्पण,सिकन्दरपुर- नाहिडा का पुरा में कूप निर्माण का शिलान्यास,नाहिडा में पेयजल योजना का शिलान्यास,खेडला बुजुर्ग में कूप निर्माण शिलान्यास तथा विधायक कोष से स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास,
रिंगसपुरा की मुख्य सड़क का शिलान्यास,दौलतपुरा,नकटपुर-सतलावा की मुख्य सड़क का शिलान्यास, बीच के बास से पानी की टंकी तक सड़क का शिलान्यास,लच्छी दास जी मंदिर से सेडमाता तक (महात्मा ज्योतिबा फूले मार्ग) सड़क का शिलान्यास,कंधारा मोहल्ला से पीडी मीना के घर की ओर सड़क का शिलान्यास,सतानन्द कॉलोनी से आमबाली ढाणी (सतानंद मार्ग) की ओर सड़क का शिलान्यास,निर्गुण दरबार वाली सड़क का शिलान्यास (निर्गुण मार्ग),मण्डावर मार्केट से बाईपास तक सड़क का शिलान्यास ऐसे विभिन्न कार्यों का विधायक हुडला ने जनता को समर्पित किया

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरा परम धर्म है और मैं लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और क्षेत्र में बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत हूं। महुआ विधानसभा क्षेत्र बीमारू विधानसभा क्षेत्र की दृष्टि से खड़ा होकर विकसित क्षेत्रों की श्रेणी में आ गया है और यह सब आपके वोट का ही परिणाम है इस दौरान विधायक हुड़ला का जगह-जगह फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................