बाम्बोली को उपतहसील बनाए जाने पर मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान का किया स्वागत

Feb 19, 2023 - 22:01
 0
बाम्बोली को उपतहसील बनाए जाने पर मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान का किया स्वागत

रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान का अलवर भरतपुर मार्ग पर चौधरी फिलिंगी स्टेशन पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर भव्य स्वागत किया। ग्राम पंचायत बाम्बोली को उप तहसील खोले जाने पर आज बाम्बोली सरपंच व मीणापूरा,जातपुर,खूंटेटा कंला,नागलीमेघा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर जुबेर खान का स्वागत किया। इस दौरान जुबेर खान का 31 किलो फूल माला पहना व मिठाई खिलाकर स्वागत किया और बांबोली को उप तहसील बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया।

स्वागत के दौरान मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान ने बताया कि जब मैं जिला अध्यक्ष था तब विधायाक का चुनाव हारा भी और जीता भी था तब लोगों की मांग थी कि गांव के स्कूल के  बच्चे बोर्ड की परीक्षा देने अलवर जाते हैं जिसमें अभिभावकों का काफी खर्चा आता था । तब मैने बोर्ड का सेन्टर बांबोली बनवाया ताकि बच्चे यही परिक्षा दे सके।उसके अलावा बाम्बोली क्षेत्र की काफी समय से मांग थी कि यहाँ उप तहसील खोली जाए।बाम्बोली काफी बड़ा क्षेत्र हैं इसलिए इस मांग की और ध्यान दिया और माननीय मुख्यमंत्री ने इस बजट में बाम्बोली को उपतहसील बना भी दिया है ।

अब एक छोटा सा काम बच गया है एमआईए से मीनापुरा बाईपास तक सड़क बनवाने का शीघ्र घोषणा ही इसकी भी घोषणा की जायेगी ।इस सड़क बन जाने से बम्बोली मीनापुरा सहित दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा ।इससे लोगों के समय और टोल टैक्स की भी बचत होगी। बाम्बोली 33/11kv जीएसएस पर एक 5 एमवीए का तीसरा ट्रांसफॉर्मर रखवाया जाएगा इसके अलावा एमआईए केमिकल जॉन से केरवा जीएसएस तक अंडर ग्राउंड 33 केवी की केविल डाली जाएगी जिससे आए दिन हो रहे फॉल्ट से निजात मिल सके।बाम्बोली जीएसएस पर अधिक लोढ को देखते हुए खूंटेटा कला या खूंटेटा खुर्द के आस पास 33/11 का नया जीएसएस खोला जाएगा।

जुबेर खान ने कहा कि हमारे कार्यकाल में चार नगर पालिका,5 महाविद्यालय,एक 133 का जीएसएस ,सेंकडो किलोमीटर की लंबी सड़क ,अस्पताल बनवाये गए ।कांग्रेस सरकार ने विकास के कार्य किया करते हुए विकास की गंगा बहा दी। पहले के 10 वर्षों की अपेक्षा वर्तमान काल 5 वर्ष के विकास का अंतर अपने आप दिख जाएगा।

बड़े दुख के साथ कहना पडता है कि चुनाव के समय लोग विकास को भूल विरोधी पक्ष के लोगों द्वारा जातीवाद का जहर फैलाने वालों के बहकावे में आ जाते हैं। विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी इसके लिए आप लोगों का प्यार ,आशीर्वाद और सहयोग चाहिए।  इस अवसर पर पूर्व सरपंच बाम्बोली वीरसिंह , ब्लॉक अध्यक्ष अनूप शर्मा, मीणापूरा सरपंच हरभजन,पंचायत समिति सदस्य कुलदीप मीणा,नेमी चंद चौधरी,खूंटेटा सरपंच प्रतिनिधि रामकिशोर यादव,पूर्व सरपंच रहमु खान,किशनचौधरी,रामलाल मीणा,रेवड़ राम मीणा, शिव नन्दन चौधरी,कैलाश मीणा,रतन गुर्जर सहित सैकड़ों गणमान्य लोग  मौजूद रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है