संघार भैरव भारती होंगे कानूडा पंचमुखी बालाजी आश्रम पुर के सेवक: मुछाला परिवार ने कलश ध्वजा चढ़ाई
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) उपनगर पुर के कानुडा पंचमुखी बालाजी के स्थान श्री श्री 1008 दिगंबर खुशाल भारती जी महाराज के चातुर्मास के दौरान हुए आयोजनों का समापन पूर्णाहुति कल संपन्न हुई ।
आज पुर के मुछाला परिवार के जगदीश चंद्र व प्रकाश मुछाला की ओर से ध्वजा चढ़ाई गई। महंत खुशाल भारती जी एवं पंच गुरुद्वारा मिलकर कानूडा पंचमुखी बालाजी मंदिर की सेवा हेतु शिष्य नियुक्त किया जिसका नाम संगार भैरव भारती रखा गया। प्रसाद वितरण के बाद संतो को विदाई दी गई।
ध्वजा स्थापित तथा सेवक नियुक्त करते समय राष्ट्रीय महाकाल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आलोक गिरी जी संत रघुनाथ गिरी जी राम कुमार गिरी जी महंत विजय भारती माया भारती जी सहित कई संत तथा चातुर्मास सेवा समिति के सभी सदस्य व पुर ग्रामवासी गणपत चौबे मुकेश त्रिवेदी बालकृष्ण सेन लादू लाल जाट प्रेम शंकर आचार्य हीरालाल माली दिनेश माली पार्षद पति कालू माली कमल गुर्जर गोपाल गुर्जर रमेश गुर्जर आसकरण जाट सहित कहीं कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे।