प्रतापनगर थाना पुलिस को मिली कामयाबी: 1600 ग्राम अवैध अफीम के साथ बाइक सवार चार युवक गिरफ्तार

Mar 13, 2022 - 17:27
Mar 13, 2022 - 17:29
 0
प्रतापनगर थाना पुलिस को मिली कामयाबी: 1600 ग्राम अवैध अफीम के साथ बाइक सवार चार युवक गिरफ्तार

भीलवाडा (राजस्थान/ महेन्द्र नागौरी) प्रतापनगर थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही में1.60 किलो अवैध अफीम बरामद कर चार आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो वाहन जप्त किये । प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार गोदारा को शुक्रवार को मुखबीर खास से सूचना मिली है कि चितौड पासिंग RJ 09 नम्बर की दो मोटरसाईकिले जिसमे से एक मोटरसाईकिल पर एक व्यक्ति सवार हो एस्कोर्ट कर रहा है तथा दुसरी मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति बैठे है उक्त मोटरसाईकिल की डिग्गी मे अफीम रखी हुई है जो किसी व्यक्ति को बेचने के लिए जा रहे है अगर इन चारों व्यक्तियो को नही पकडा गया तो अफीम को खुर्द - बुर्द कर सकते है । 
सुचना पर थानाधिकारी  प्रतापनगर मय  टीम के थाने से रवाना हो देवनारायण सर्किल पहुँच सर्किल से 20 25 मीटर आगे चित्रगुप्त सर्किल से देवनारायण सर्किल की तरफ आगे रोड पर नाकाबन्दी शुरु की, दौराने नाकाबन्दी मुखबीर के बताये अनुसार चित्रगुप्त सर्किल की तरफ से दो मोटरसाईकिल आती हुई नजर आई आगे वाली मोटरसाईकिल पर एक व्यक्ति तथा पीछे वाली मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति बैठे हो नाकाबन्दी स्थल से थोड़ा पहले मोटरसाई किले रोककर मुड़कर वापस जाने लगे जिनका एसएचओ मय जाप्ता ने पीछा कर पकड़ा तो उक्त दोनो मोटरसाईकिले मुखबीर के बताये अनुसार चितौडगढ पासिंग पायी गई । उ
क्त दोनों मोटर साईकिल को रोककर चेक किया गया तो एक मोटर साईकिल के दाहिने तरफ लगी हुई डिग्गी का ढक्कन खोलकर देखा तो अन्दर एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद हुयी,जिस पर चारो आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ अफीम का परिवहन करने व अपने पास रखने का लाइसेंस व परमिट के बारे में पूछा गया तो नहीं होना बताया जिस पर अवैध मादक पदार्थ अफीम से भरी थैली का वजन कराया गया तो 1 किलो 60 ग्राम पाया गया । जिस पर उक्त चरों व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से अपने कब्जे मे मादक पदार्थ अफीम रखना अपराध धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध घटित होना पाया जाने से पुलिस प्रकरण संख्या 199/22 धारा 8 / 18,29 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर उच्चाधिकारीयो के निर्देशानुसार तप्तीश कोतवाली थाना प्रभारी के जिम्मे की गई । 

टीम का गठन :-

जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी आईपीएस के निकटम सुपरविजन में हंसराज बैरवा आरपीएस सीओ शहर भीलवाडा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ विशेष टीम का गठन किया गया । 
ये थे टीम में:-
1.राजेंद्र कुमार गोदारा थाना  प्रभारी थाना प्रतापनगर 
2.सुनील कुमार ऍफ़ सी 
3.उमराव एफसी 
4.महेंद्र एफसी
5.मनीष एफसी 
6.असलम एफसी 

गिरफ्तार आरोपी:-

1.सम्पत कुमार पुत्र कल्याणदास  वैष्णव ( 26)निवासी बर्नियास थाना पारसोली हाल राजपुरा थाना पारसोली जिला चितौडगढ 
2.तेजपाल कुमावत पुत्र शम्भु लाल कुमावत (25) निवासी राजपुरा थाना पारसोली जिला चितौडगढ ( 
3.प्रकाश कुमार पुत्र देवी लाल कुमावत (25)निवासी राजपुरा थाना पारसोली जिला चितौडगढ 
4 मनोज कुमार पुत्र श्याम लाल  लौहार ( 21) निवासी मोतीपुरा थाना पारसोली जिला चितौडगढ 

जप्त सुदा बाईक का विवरण:- एक मोटरसाईकिल बजाज प्लेटिना नम्बर RJ09 - PS - 5905 और एक. हीरो एचएफ डिलक्स नम्बर RJ09 - AS - 7281

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है