व्यापार महासंघ ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन:सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रोष

वैर भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर कस्बा में संचालित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से व्यापारियों एवं ग्राहकों के साथ आए दिन होने वाली घटनाओं को लेकर व्यापार महासंघ वैर ने शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने ज्ञापन में बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा में सुरक्षा गार्ड व पर्याप्त मात्रा में स्टाफ न होने के कारण व्यापारियों व आम नागरिकों के साथ आए दिन लूट व चोरी की धटना धटित होती रहती है। जिससे बैंक के ग्राहकों को आर्थिक नुक़सान उठाना पड़ रहा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि दिनांक 9 फरवरी को कस्बा के व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता के साथ पासबुक में एंट्री कराते समय 50000रुपये की चोरी हो जाने की घटना हो गई। इससे पूर्व में भी पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हथियारों के बल पर लाखों रुपए की लूट हो चुकी है। व्यापारियों ने ज्ञापन में मांग करते हुए बताया है कि बैंक परिसर में सुरक्षा की माकूल व्यवस्था व स्टाफ कर्मियों की कमी को शीघ्र पूरा किया जाए।
ज्ञापन पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष शिव प्रकाश जिन्दल, महामंत्री महेश गोयल, उपाध्यक्ष रेडिमेड गारमेंट सुनील शर्मा, किराना एवं परचून संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता अजरौदा आदि के हस्ताक्षर थे।






