जिला स्तरीय बाजार दर निर्धारण समिति की बैठक सम्पन्न
भरतपुर, 28 जून। शासन सचिव वित्त (राजस्व) विभाग राजस्थान एवं महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के निर्देशानुसार जिला भरतपुर की जिला स्तरीय बाजार दर निर्धारण समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग एवं समिति के सभी सदस्य व उप पंजीयकगण आदि उपस्थित रहे।
बैठक में उपपंजीयकों द्वारा कृषि, आवासीय व व्यावसायिक भूमि की भूमियों की दरों के प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये। वर्तमान दरों को तर्कसंगत बनाते हुए समस्त क्षेत्रों को दरों के अनुसार पृथक-पृथक जोन में विभाजित करते हुए विद्यमान कृषि भूमि की हैक्टेयर में दस हजार के निकटतम गुणक में तथा आवासीय व वाणिज्यिक भूमि की दरें वर्गमीटर में दरों के प्रस्ताव दहाई के निकटतम गुणक में 5 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित की गई। जिन्हें समिति द्वारा विस्तृत विचार-विमर्श के उपरान्त अनुमोदित किया गया।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय