शीतला माता चबूतरे की मूर्ति को खंडित कर गायब करने का आरोप, नामजद लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

सिवायचक जमीन पर चबूतरे के साथ मौजूद है कब्रिस्तान

Mar 1, 2021 - 07:01
 0
शीतला माता चबूतरे की मूर्ति को खंडित कर गायब करने का आरोप, नामजद लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ योगेश चन्द)  डोली गांव की जय कॉलोनी में शीतला माता के चबूतरे से माता की मूर्ति खंडित कर गायब करने से माहौल गरमा गया है l घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी महिला के पति बनवारी लाल पुत्र बुद्धाराम ब्राह्मण निवासी जय कॉलोनी, डोली ने समुदाय विशेष परिवार के 6 जनों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की है l रिपोर्टकर्ता बनवारी लाल ने रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी सरकारी सिवाय चक जमीन पर गोबर आदि थेपने गई थी l यहां डोली गांव निवासी तैयब खान पुत्र छोटे खान साहिल, जुबेर भाई आसिफ पुत्र तैयब खान, अजीमुद्दीन पुत्र खुर्शीद एवं तय्यब की पत्नी शीतला माता चबूतरे पर चढ़कर माता की मूर्ति को खंडित कर लेकर जा रहे थे l जब उन्हें टोका तो लाठी-डंडों से लैस इन लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए देवी देवताओं को अपमानित किया l

  • मौके पर पुलिस:-

धार्मिक भावनाओं से संबंधित मामले को देखते हुए थाना अधिकारी रामनिवास मीणा मौके पर पहुंचे तथा घटना को लेकर मौका मुआयना कर नामजद संदिग्ध लोगों से पूछताछ के लिए थाना लेकर आए l जिनसे पूछताछ जारी है l

  • क्षतिग्रस्त है चबूतरा:-

शीतला माता के जिस चबूतरे से माता की मूर्ति को खंडित कर गायब करना बताया गया है l यह चबूतरा काफी पुराना एवं पूरी तरह क्षतिग्रस्त है l ग्रामीणों के अनुसार गांव से 200 मीटर दूर सरकारी जमीन पर स्थित माता के इस पुराने मंदिर पर आमतौर पर मात्र होली , बासोडा अथवा विवाह के अवसर पर ही ग्रामीण महिला पूजने के लिए जाती है l शेष दिन यहां कोई नहीं जाता है l ऐसे में देखरेख के अभाव में माता का यह चबूतरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था l जिस पर माता की मूर्तिनुमा आकृति का पत्थर रखा हुआ था l जिसे आरोपी परिवार के लोग जमीन पर कब्जा करने के लिए से उठा कर ले गए l

  • साथ में है कब्रिस्तान :

ग्रामीणों को अनुसार लगभग 4 बीघा सरकारी जमीन पर मंदिर के साथ छोटे से हिस्से में कब्रिस्तान है l शेष समस्त जमीन पर ग्रामीणों के इंधन रखे हुए हैं l ग्रामीण भोलाराम शर्मा ,नंदकिशोर ,राजेंद्र शर्मा हेतराम , ख्यालीराम शर्मा आदि ने बताया कि गुप्त आरोपी लंबे समय से मंदिर के चबूतरे को नष्ट कर मंदिर होने के सबूत मिटाने का प्रयास कर रहे थे l लेकिन गांव के लोगों का मंदिर पर आना जाना नहीं होने के कारण इसका पता नहीं लग पाया l कल शनिवार को ही उक्त आरोपियों ने मंदिर के साथ मौजूद कब्रिस्तान की साफ-सफाई कर उसे पूरी तरह कब्रिस्तान  दिखाने का प्रयास किया है l तथा अब कबूतरी पर रखी माता की मूर्ति को ले जाते हुए गांव की महिलाओं द्वारा देखे जाने पर इनकी मनसा जाहिर हो चुकी है l

  • इनका कहना है:

मंदिर की मूर्ति खंडित कर ले जाने की रिपोर्ट मिली है l मौके पर चबूतरा जैसा क्षतिग्रस्त स्थान है l यहां से मूर्ति हटाई गई है इसके कोई ताजा सबूत नहीं है l पूजन होने के कुछ पुराने सबूत मौके पर है l गांव वालों ने विवाह बाद पूजन के कुछ फोटोग्राफ दिखाएं हैं l जिससे एक मूर्ति दिखाई दे रही है l पूछताछ के लिए कुछ संदिग्ध को लाया गया है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................